कन्याओं की पूजा करते हुए सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 5 अक्टूबर, शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर मंगलवार को नवरात्रि की अष्टमी और नवमी की तिथि पर मंदिरों में विशेष पूजा की गई मानिकपुर ग्राम के समाजसेवी दिग्विजय सिंह ठाकुर,अशोक बागवान,गैंदलाल झारिया ने नन्हीं बालिकाओं को देवी स्वरूप मानकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए भोज कराया बालिकाओं को चूड़ी, बिंदी, माहोर व चुनरी ओढ़ाकर देवी की तरह तरह की शृंगार व आरती के बाद खीर-पूड़ी, सब्जी, मिठाई, हलवा जैसे पकवान खिलाए
कन्याओं की पूजा करते हुए सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही माता को तरह-तरह के व्यंजन व पकवानों का भोग लगाया गया, हवन पूजन किया गया 1 गोपालगंज मोहल्ला,2 शंकर गंज मोहल्ला,3 बजरंग चौक बाजार मोहल्ला दुर्गा मंदिर एवं विभिन्न मंदिरों में अठवई व चुनरी चढ़ाकर कन्या भोजन कराया गया साथ ही कई भक्तों ने भंडारे का भी आयोजन किया गया नवरात्रि के नौवें दिन महागौरी की पूजा अर्चना किया जाता है माता महागौरी जहां सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करती है वही सभी भक्तों की मनोकामना भी शीघ्र पूर्ण होती है सर्वजनिक दुर्गा मंदिर सदस्य, दिग्विजय सिंह ठाकुर, अशोक भगवान, संतोष बागवान, ओमप्रकाश बागवान , गैंदलाल झारिया, गिरवर झारिया, सुखीलाल झारिया, सुरेंद्र झारिया, गया असाटी राजेंद्र झारिया छोटे सिंह ठाकुर मुकेश असाटी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे