ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 18 अक्टूबर,ग्राम पंचायत अझवार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक नाडेप (कचरा घर) बनाए गए हैं। जिससे ग्रामों को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। और सभी ग्रामीणों से भी कचरा यहाँ वहां ना फेक कर सीधे नाडेप (कचरा घर) में डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें सूखे एवम गीले कचरे के व्यवस्थित निपटान के लिए दो पार्ट (हिस्से) बनाए गए हैं। बस स्टैण्ड स्थित कचरा घर से बस स्टैण्ड को भी स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने में काफी मदद मिलेगी। सभी कचरा घरों में स्वच्छता स्लोगन लिखे गए हैं। साथ ही बस स्टैण्ड स्थित सामुदायिक स्वच्छता परिसर में भी साफ सफाई का कार्य किया गया। जिसमें ग्राम के लोगों ने श्रम दान किया
शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों द्वारा बनाऐ गए इन कचरा घरों से निश्चित ही ग्रामों को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।