सचिव पर प्रधानमंत्री आवास की राशि फर्जी तरीके से आहरण करने के लगे आरोप - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सचिव पर प्रधानमंत्री आवास की राशि फर्जी तरीके से आहरण करने के लगे आरोप

ग्राम पंचायत खरगवारा में पदस्थ सचिव धरम सिंह मरावी अपने पदीय दायित्व के प्रति बरत रहे  अनियमितताएं
ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 4 अक्टूबर,डिण्डौरी| जनपद पंचायत मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगवारा  निवासी ग्रामीण शालिकराम सैयाम ने कलेक्टर से ग्राम पंचायत खरगवारा में पदस्थ सचिव धरम सिंह मरावी पर पदीय दायित्व के प्रति अनियमितताएं बरतने के आरोप  लगाए शिकायत की है। दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है ग्राम पंचायत खरगवारा में पदस्थ सचिव  धरम सिंह मरावी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास की राशि फर्जी तरीके से आहरण किया गया है जबकि ग्राम पंचायत खरगवारा में रेवती पति सुम्मी पिता साखू, फुन्दीलाल, के नाम का कोई व्यक्ति नही है फिर भी सचिव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होना बताकर राशि आहरण कर लिया गया है, इसी प्रकार जमादार पिता हिरदू का प्रधानमंत्री आवास अभी अपूर्ण है किन्तु सचिव के द्वारा पूर्ण का फोटो अपलोड कर दिया गया है और राशि भी पूर्ण करा लिया गया है, तथा सचिव के द्वारा जॉब कार्ड में भी फर्जी तरीके से 10 सदस्यों का नाम दर्ज किया गया है और एक ही व्यक्ति के नाम से 3-3 जॉब कार्ड क्रमांक 415, रामप्यारी, 524 भी रामप्यारी तथा रामप्यारी के पति पूरब सिंह के नाम से जॉब कार्ड क्रमांक 301 है सचिव के द्वारा जारी किया गया है तथा जॉब कार्ड में उनके घर में उतने सदस्य भी नही है फिर भी उनका नाम फर्जी तरीके से दर्ज कर उनके नाम से राशि का आहरण किया जा रहा है शिकायतकर्ता ग्रामर का आरोप  सचिव के द्वारा अनेक प्रकार की कार्यों पर भी कार्य के प्रति रूचि नही लेना और लापरवाही पूर्वक पैसों की बलपर कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामवासियों का अपना कार्य कराने के लिये यहां वहा भटकना पड़ रहा है और उन्हे उचित लाभ नही मिल पा रहा है। शिकायत करने आए ग्रामीण शालिक राम पंचायत में पदस्थ सचिव धरम सिंह मरावी के द्वारा करवाए सभी कार्यों की निष्पक्ष जांच करा भ्रष्टाचार मिलने पर  दोषी पर उचित कार्रवाई के कराए जाने की माँग ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।