भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 3 अक्टूबर,जिला मुख्यालय के नर्मदा पुल से मुड़की की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत खस्ताहाल हो गई है अनेकों बार शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा कोई सुधार कार्य नहीं कराया गया है जिसके कारण नागरिकों में आक्रोश देखा जा रहा है । ज्ञात हो कि नर्मदा पुल के ठीक बाजू से देवी दुर्गा का पंडाल है जहां पर मूर्ति स्थापित है लोगों के घरों से गंदा पानी मुख्य मार्ग से बहकर आता है जिसके कारण लोगों की भावनाएं आहत हो रही है। स्थानीय नागरिकों की माने तो प्रशासन को और संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को कई बार मामले की शिकायत मौखिक तौर पर की जा चुकी है किंतु कोई सुधार कार्य अभी तक नहीं कराया गया है । हर रोज वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं लोग गिर रहे हैं चोटिल हो रहे हैं।स्थानी निवासियों की माँग है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लें और इस पर तत्काल सुधार कार्य कराया जाना उचित होगा।