ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 16 अक्टूबर,डिंडोरी के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम किकरझर निवासी महिला के माता-पिता व उसके पति ने कोतवाली थाना डिंडोरी में आकर शिकायत दर्ज की है कि उसकी पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे शुक्रवार 10 बजे से घर से लापता है।मिलन सिंह काछी ने बताया कि उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर बिना बताए घर से कहीं चली गयी हैं। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की है | पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर मामले को संज्ञान में लिया है और सभी पुलिस थाना चौकी को सूचित किया है|
Home
Unlabelled
35 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता
35 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता
Share This
About Editor In Chief