राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी, विकास खंड अमरपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला भानपुर स्कूल की हालत काफी जर्जर है,टपकती छत के नीचे मासूम बच्चे पढ़ने को मजबूर कई एक बार आवेदन प्राथमिक शाला भानपुर के प्रधानाध्यापक के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों को दे चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से कोई सुनाई नहीं की गई है, स्कूल की हालत बहुत ज्यादा बद से बत्तर है कि मासूम बच्चों को पढ़ने में दहशत का सामना करना पड़ता है कई बार तो छत का भाग गिर चुका है।
आखिरकार इस स्कूल का सुध कौन लेगा,,,
इनका कहना। उदय चंद यादव शाला प्रबंधन समिति
अध्यक्ष कई बार पत्र के माध्यम से बी ओ को जानकारी दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं किया गया,वास्तविकता में स्कूल की हालत काफी जर्जर है,समय रहते प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले कल में बहुत बड़ा घटना घटित हो सकता है।