आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार सितंबर,अमरपुर, आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा की जा रही हड़ताल के चौदहवें दिन भी शिक्षको ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया एवं क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे, ब्लाक अध्यक्ष मधुदीप उपाध्याय ने बताया कि आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटैल पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विगत 24 सितम्बर से जबलपुर में आमरण अनशन कर रहे हैं, मंगलवार रात उनकी तबीयत बिगड़ जाने से स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया गया है अभी भी उनकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है उन्होंने अन्न जल त्यागा हुआ है, अध्यापकों के आंदोलन को दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा आज तक आंदोलनकर्ता शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया है, बल्कि शिक्षकों को डराने-धमकाने एवं निलंबन जैसी कारवाई कीं जा रही है। आज शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन देने क्षेत्रीय विधायक भूपेंद्र मरावी धरना स्थल अमरपुर पहुंचे उन्होंने शिक्षको की मांग का समर्थन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा ये लड़ाई आपको मांगों के निराकरण तक लड़ना होगा मैं आपका आखरी दम तक साथ देने को तैयार हूं, प्रदेश स्तर तथा विधानसभा में भी आपकी मांग उठाई जाएगी, विधायक महोदय के साथ आंदोलन को समर्थन देने ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर, धरना स्थल पर पहुंचे, आज ब्लाक अध्यक्ष मधुदीप उपाध्याय, उमा देवी बर्मन, आरती प्रजापति, दीपलता मरकाम,वीणा सिंह राजपूत, शिवकुमारी धूमकेती, किरण पन्द्रों, सावित्री सान्डया, आरती प्रजापति एवं विजय बहादुर धुर्वे भूख हड़ताल पर रहे।
Home
Unlabelled
भूख हड़ताल पर रहे शिक्षक, क्षेत्रीय विधायक ने किया मांगों का समर्थन
भूख हड़ताल पर रहे शिक्षक, क्षेत्रीय विधायक ने किया मांगों का समर्थन
Share This
About Editor In Chief