गोरे हनुमन्त की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 9 सितंबर,पोषण माह के अंतर्गत आज दिनांक 8 सितंबर 2022 को ग्राम मिंगड़ी मैं किशोरी बालिकाओं बच्चों एवं गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ अनुपमा सिंह के द्वारा किया गया एवं आयरन से भरपूर मुनगा चकोरा भाजी आदि के बारे में जानकारी दी एवं औषधि पौधों के बारे में बताया गया स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी एवं गर्भवती माताओं द्वारा औषधि पौधा गुलेबकावली का रोपण आंगनवाड़ी परिसर में ही किया गया ayush qure app के बारे में जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया एवं योगा भी कराया गया आगामी 10 सितंबर से डिंडोरी जिले में malaria 200 दावा का वितरण किया गया विक्रमपुर ब्लॉक मैं प्रभावित गांव मिंगड़ी है जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है इसमें आयुष विभाग महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग सभी मिलकर कार्य करेंगे