आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 16 सितंबर,अमरपुर, आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देश प्रांताध्यक्ष भरत पटैल जी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को भी विकास खंड अमरपुर के आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने आंदोलन के द्वितीय दिवस भी अपनी मांगों को लेकर धरना दिया, ब्लाक अध्यक्ष मधुदीप उपाध्याय ने बताया कि हमारा धरना प्रदर्शन आंदोलन मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर है जिसे 1 जनवरी 2005 से तत्कालीन सरकार ने बंद कर दिया था और उसके बदले नवीन पेंशन योजना लागू की गई है जो दोषपूर्ण है जिसमें कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद मात्र 800/- रुपए 1200/- रुपए या अधिकतम 1500/- रुपए पेंशन के रूप मिलते हैं इतनी कम पेंशन में भविष्य में स्वयं का एवं परिवार का गुजारा संभव नहीं है, उपाध्याय ने बताया कि हम अपने साथ-साथ भारत के आगामी पीढ़ी के युवाओं की लड़ाई भी लड़ रहे हैं निश्चित रूप से हमारा संघर्ष रंग लाएगा और हमें एक दिन पुरानी पेंशन अवश्य मिलेगी। आज के इस धरना स्थल पर डिण्डौरी विकास खंड के ब्लाक अध्यक्ष सुजीत व्यवहार एवं संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित ने उपस्थित होकर उपस्थित आंदोलनकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकजुट रहने की आवश्यकता है किसी के भी बहकावे में न आएं जिले के किसी भी अध्यापको के साथ हम अन्याय नहीं होने देंगे, आज हमें जो कुछ भी मिला है आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के नेतृत्व में मिला है मध्यप्रदेश प्रांताध्यक्ष भरत पटैल के उपर विश्वास रखें हमें एक दिन पुरानी पेंशन मिलकर रहेगी, जिले के सभी सातो विकासखंड में हमारा आंदोलन प्रारंभ हो चुका है। आज के इस आंदोलन में विकास खंड अमरपुर के सभी संकुलो से अध्यापक संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें पचलू सिंह कुलस्ते, मदन सिंह धूमकेती, इंदल कुमार यादव, घनश्याम मरावी, राजेश कुमार उइके, अंतोनी परेरा, अमर सिंह ठाकुर संजय चंदेल, रामा भाई धनगर, गणेश राम धुर्वे, केवल सिंह परस्ते, पवन कुमार साहू, जगदीश सिंह मरावी, विजेन्द्र सोनी, सुमंत धूमकेती, योगिता प्रजापति, गायत्री गौतम, रघुवीर मरावी तुमेश्वरी बघेल, पुष्पा मरावी, अमरबती बघेल, फूलवती पट्टा, सीमा उरैती, इंद्रा सैयाम, लीलावती ठाकुर, छाया तंतुवाय एवं ब्लाक के सभी पदाधिकारी, सभी संकुल अध्यक्ष तथा लगभग 250 अध्यापक संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी
आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी
Share This
About Editor In Chief