आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 11 सितंबर,डिंडोरी के प्रतिष्ठित सिद्दीकी परिवार के डाॅ.फीरोज़ साहब का आज सुबह 4 बजे नागपुर में इलाज के दौरान 68 वर्ष की आयु में इंतकाल हो गया। डाॅ.फीरोज़ नगर के जाने माने डाक्टर थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ इस दुनिया से रुखसत हो गए।
डाॅ. फीरोज़ साहब की अंतिम यात्रा लगभग शाम 7 बजे उनके निवास स्थान वार्ड नं 8 मेनरोड से निकाली जाएगी डिंडोरी कब्रिस्तान में नमाजे जनाजा अदा की जाएगी।
आई विटनेस न्यूज 24 परिवार मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है