ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 8 सितंबर, डिंडोरी शहपुरा नगर पंचायत में पदस्थ कर्मचारी के घर से 4 दिन पहले मृत महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश।
सूचना मिलते ही शहपुरा पुलिस पहुँची घटना स्थल पर, मौके पर पहुँची पुलिस मामले की कर रही तफ्तीश,महिला की लाश को कब्जे में लेकर लाश को पीएम के लिए पहुंचाया गया। शहपुरा अस्पताल पुलिस हर पहलू की कर रही जांच।