आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 19 सितंबर,अमरपुर, आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन भी ब्लाक मुख्यालय अमरपुर में जारी रहा, धरना स्थल पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते का आगमन हुआ उन्होंने इस आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया और कहा कि हमारी आवश्यकता जहां पर पड़ेगी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आजाद आजाद अध्यापक संघ की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा मिलेगा । अनिश्चितकालीन धरना मे गोंडवाना महासभा के जिला अध्यक्ष मोहन सिंह धुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह मसराम,जिला उपाध्यक्ष अमीन दास टांडिया, जनपद सदस्य विमला धुर्वे ,गोंडवाना गणतंत्र पर्टी महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीया पट्टा, जनपद अध्यक्ष हन्नू सिंह पट्टा आदि उपस्थित होकर हड़ताली शिक्षको की मांग को जायज करार देते हुए अपना नैतिक समर्थन दिया।चौथें दिवस के अनिश्चितकालीन धरना में मुख्य रूप सुखराम मरावी,राधेलाल नेताम,देव सिंह उद्दे ,केवल सिंह परस्ते,राजेन्द्र परस्ते ,मनीष कुमार बछलहा ,सरजू लाल यादव,ईश्वर दास मानिकपुरी,सरिता बिसेन,सुमन तिवारी,चन्द्रभान प्रजापति, अरुण कुमार मार्को,किरण पन्द्रो,योगिता चक्रवर्ती ,इत्यादि लगभग 266अध्यापक संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी
Share This
About Editor In Chief