भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 6 सितंबर,विगत दिनों हुई चंद दिनों की बारिश ने जिले के विकास कार्यो की पोल खोल कर रख दी है।विकास के नाम पर जिले में किये गए लाखो करोड़ो के कामो की पहली बरसत ने बखिंया उधेड़ कर रख दी। ऐसा ही एक और मामला जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौरा माल से सामने आया है,जहाँ चंद दिनों पहले बना वाटर सेट निर्माण कार्य से बनाया गया तलाब पहली बारिश नही झेल पाया और विकास के टाठ पर लगे भ्रष्टाचार के पैबंद उजागर हो गए।ग्रामीण विकास का रेत से बना महल जो बारिश के पानी में बह गया उसमें अपनी खुशहाल जिंदगी ढूंढ रहे है।
जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौरा माल वाटर सेट निर्माण कार्य से बनाया गया तलाब ग्रामीणों की खुशियों की जगह अब दुख का सबब साबित हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि तलाब इंजीनियर और उसके ठेकेदार की साँठ गाँठ से गुणवत्ता हीन बना था जो एक ही बार की बारिश में बह गया है। वाटर सेट निर्माण कार्य से बनाये गये तलाब के जिम्मेदार जब से बना कर गए हैं तब से दोबारा झांकने तक नहीं आए हैं, जिसमें से हमारे खेतो मैं भी नुकसान हो गया है।