आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 27 सितंबर,अमरपुर, आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न जायज़ मांगों जिनमें प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली कराना है के समर्थन में संपूर्ण प्रदेश के अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की भांति अमरपुर विकासखंड के अध्यापक संवर्ग के शिक्षक भी विगत 15 सितम्बर से लगातार विकासखंड मुख्यालय अमरपुर में शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं, किन्तु विगत दिनों शासन प्रशासन द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटैल के साथ-साथ प्रदेश के अनेकों शिक्षकों को निलंबित किया गया है
एवं बहुत से शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं जिससे प्रदेश के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है शासन के तानाशाही रवैया से विकासखंड अमरपुर के आक्रोशित शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन तथा निलंबित शिक्षकों की बिना शर्त तत्काल बहाली के लिए कल दिनांक 28 सितम्बर से क्रमिक भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है विकास खंड से कल भूख हड़ताल पर संघ के ब्लाक अध्यक्ष मधुदीप उपाध्याय, उमा देवी बर्मन, आरती प्रजापति, दीपलता मरकाम, वीणा सिंह राजपूत, शिवकुमारी धूमकेती, किरण पन्द्रों, सावित्री सान्डया, राजेन्द्र परस्ते एवं विजय बहादुर धुर्वे क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे, संघ के ब्लाक अध्यक्ष मधुदीप उपाध्याय ने बताया कि शासन ने हमारी मांगे नहीं मांगी तो आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा।
एवं बहुत से शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं जिससे प्रदेश के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है शासन के तानाशाही रवैया से विकासखंड अमरपुर के आक्रोशित शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन तथा निलंबित शिक्षकों की बिना शर्त तत्काल बहाली के लिए कल दिनांक 28 सितम्बर से क्रमिक भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है विकास खंड से कल भूख हड़ताल पर संघ के ब्लाक अध्यक्ष मधुदीप उपाध्याय, उमा देवी बर्मन, आरती प्रजापति, दीपलता मरकाम, वीणा सिंह राजपूत, शिवकुमारी धूमकेती, किरण पन्द्रों, सावित्री सान्डया, राजेन्द्र परस्ते एवं विजय बहादुर धुर्वे क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे, संघ के ब्लाक अध्यक्ष मधुदीप उपाध्याय ने बताया कि शासन ने हमारी मांगे नहीं मांगी तो आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा।