राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 7 सितंबर, जिला मुख्यालय से समनापुर मार्ग पर पडरिया घाट पर पड़ने वाले एक मंदिर में अज्ञात तत्वों द्वारा शरारत करते हुए मंदिर में स्थित मूर्ति का सिर और हाथ तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार डिण्डोरी समनापुर के किकरझार घाट पर पडरिया रोड पर स्थित सिद्ध बाबा का मंदिर स्थित है,जो उस क्षेत्र के बाशिन्दों के लिऐ आस्था का केंद के,आज सुबह राह गिरो ने देखा कि मंदिर में रखी सिद्ध बाबा की मूर्ति को अज्ञात तत्वों ने क्षति पहुचाई है।राहगीरो ने पडरिया के लोगो को सूचित किया,गाँव के लोगो ने आकर देखा तो सिद्ध बाबा की मूर्ति का सिर और हाँथ तोड़ कर अज्ञात तत्व अपने साथ ले गए।पडरिया ग्राम वासियो में इस घटना से आक्रोश है ।ग्रामवासी एकत्र हो समनापुर थाने में एफआईआर लिखवाने की बात कह रहे है।ग्रामवासियों का कहना है कि ये कृत्य हिन्दू धर्म पर आक्रमण है ।ग्रामीणों की माँग है कि जिस ने भी ये घृणित कार्य किया है।उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।