रूपेश सारीवान की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 8 सितंबर डिंडोरी, करजिंया ब्लाक के अन्तर्गत खारीडीह ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने आज सरपंच के खिलाफ कलेक्टर डिंडोरी को ज्ञापन सोपा है, ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच एवं सहायक सचिव एवं सचिव के भाई सन्दीप ठाकुर एवं सरपंच का भतीजा भागवत धुर्वे के नाम पर फर्जी तरीके से अपने रिस्ते दार को ठेकेदार बना करके फर्जी बिल लगा करके ग्रामपंचायत के राशियों का दुरपयोग किया है बिना
मुल्याकन का जेडएक्सबिल लगा कर के राशि अहरण किया था और सी सी रोड बनना था दस लाख रूपये का उसे भी नहीं बनाया गया था और इस के बाद वहीं रोड के ऊपर ग्रेवल रोड बनाया गया जो 14 लाख 99 हजार का था उस को भी ठीक से ग्रेवल रोड नहीं बनाया गया है जाच टीम के व्दारा बताया गया कि इन के पास पूर्ण पेपर बिल मुल्याकितं बिल नहीं पाया गया जिस के लिए पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सहायक सचिव एवं ईन्चार्ज सचिव को दो दिन का समय दिया गया कि जो जो सिकायत मे है उनके पूर्ण कागजात बिल बाऊचर मुल्याकितं और फाईल कम्पलीट करने का हिदायत दिया गया है जाच अधिकारी A.E एस एस श्याम जी ने बताया की ईनके पास जितने सिकायत का अवेदन है ऊस के हिसाब से ईन के पास पूर्ण कागजात नहीं मिला ईस लिए ईनको दो दिन का समय दिया गया है की पूर्ण पेपर उपलब्ध करावे नहीं तो आप के ऊपर कार्यवाही की जावेगी करजिंया ब्लॉक से आऐ जाच टीम मे सामिल. A.P.O अशोक कुडापे जी और A.E एस एस सैयाम जी एवं सनत धुर्वे पीसीओ थे आज बुधवार के दिन मार्केट के दिन होने के कारण भी ठीक से ग्राम पंचायत के लोग एकत्रित भी नहीं हो पाऐ थे ईस लिऐ तीन दिन बाद यह प्रक्रिया फिर से होना बताया गया है