आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 8 सितंबर,डिण्डोरी। जिले में भाजपा की आदिवासी नेत्री रही शक्ति परस्ते ने अभी एक दिन पहले जहां भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया वही गुरुवार को कांग्रेस सहायता केंद्र में पहुंच अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली है, कांग्रेस सहायता केंद्र में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल, जिला महामंत्री रजनीश राय, उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, जिला प्रवक्ता डिम्पल दीक्षित,जिला महामंत्री अकील अहमद सिद्दीकी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी कांत तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। भाजपा में लगातार उपेक्षित रहने के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के पहले शक्ति परस्ते के कांग्रेस की सदस्यता भाजपा के लिए झटके से कम नहीं है।
Home
Unlabelled
भाजपा कीआदिवासी नेत्री रही शक्ति परस्ते ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का थाम दामन
भाजपा कीआदिवासी नेत्री रही शक्ति परस्ते ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का थाम दामन
Share This
About Editor In Chief