राजेश यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 22 सितंबर,जिला डिंडोरी / शहपुरा ग्रामीण क्षेत्रों मैं रोड जर्जर और बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील रैपुरा से मानिकपुर,सरसवाही,बस्तरा रोड स्थिति जर्जर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से छोटे कार जैसे वाहन आने जाने मैं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मार्ग की स्थिति जर्जर होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से आवागमन में समस्या होने के साथ लोगों को दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है, पूरी रोड स्थिति जर्जर और गड्ढे में तब्दील हो गई है और आने जाने वाले लोग बड़े-बड़े गड्ढे वाली रोड से गुजरने को मजबूर हैं ग्रामीणों ने मांग की है यह जल्द से जल्द गड्ढे का कार्य करवा कर गड्ढे से मुक्ति दिलाएं ताकि लोग आसानी से आवागमन कर सके जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को चाहिए कि इस सड़क मार्ग की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, एवं नुकीली गिट्टीआं बाहर निकल आई है जिससे वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना लगातार बनी रहती है गड्ढों में पानी भरे होने के कारण अगर रात को कोई वाहन चालक यहां से गुजरता है तो उसे मार्ग ही दिखाई नहीं पड़ता और वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं पिछले महीने दो से तीन ऐसी घटनाएं घट चुकी है परंतु जिम्मेदार लोग अभी भी मौन धारण किए हुए हैं ऐसा लगता है कि जिम्मेदार विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।