रूपेश सरीवान की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 6 सितंबर, डिंडोरी,करंजिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर चोकी का मामला जहा एक खूंखार भालू ने एक ग्रामीण को बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिसके बाद उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया लाया गया वहीं मरीज को प्राथमिक उपचार मिल पाया और फिर मरीज को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि घायल जेठू सिंह हालत काफी नाजुक बनी हुई है और उन्हें उपचार के लिए परिजनों द्वारा जबलपुर मेडिकल ले जाया गया है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गोपालपुर में इन दिनों जंगली जानवरो की चेहेल कदमी बताई जा रही है ऐसे में ग्रामीणों को अपनी जान जाने का डर बना हुआ है बताया जा रहा है कि इन दिनों गोपालपुर स्थित जंगलों में भालू का काफी अतंक बढ़ा हुआ है और खेती बाडी करने वालो को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है और फॉरेस्ट विभाग द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों को कई बार दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है।