ओम प्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 14 सितंबर- डिंडौरी जिले के समनापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत समरधा गांव में वन भूमि पर मालिकाना हक़ को लेकर बैगा आदिवासियों व वनकर्मियों के बीच धान के लगे फसल को मवेशियों से चराने और बैगा परिवारों के खेत को वन विभाग के द्वारा कब्जा करने को लेकर के हुए विवाद को लेकर जयस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम बैगा आदिवासियों के गांव पहुचकर बैगा आदिवासियों का हाल जाना और वन कर्मी और आदिवासियो के बीच हुए विवाद को लेकर वन विभाग पर नाराजगी जताई वहीं बैगा आदिवासियों का दावा है की उक्त भूमि पर उनका करीब 20 वर्षों से कब्ज़ा है और वे उस भूमि पर खेती करते आ रहे हैं तो चाहे वन विभाग कुछ भी करे हम जमीन नहीं छोड़ेंगे गौरतलब है कि वन कर्मियों के साथ हुए विवाद में एक बैगा आदिवासी महिला का हाथ फैक्चर बताया जा रहा जिससे बैगा आदिवासियों में आक्रोश देखने को मिला है वही जयेश प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम ने ग्रामीणों को लहलहाती फसलों के नुकसान का मुआवजा और वन विभाग से वन अधिकार का पट्टा दिलाने की बात कही है और प्रदेश सरकार को एक पत्र भी लिखा जिसमें वन अधिकार पैगा परिवारों को पट्टी देने की बात कही|