वनकर्मियों की हिट्लरशाही के बाद बैगा आदिवासियों के बीच हाल चाल जानने पहुँचे जयेश प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम, - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वनकर्मियों की हिट्लरशाही के बाद बैगा आदिवासियों के बीच हाल चाल जानने पहुँचे जयेश प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम,


ओम प्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 14 सितंबर- डिंडौरी जिले के समनापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत समरधा गांव में वन भूमि पर मालिकाना हक़ को लेकर बैगा आदिवासियों व वनकर्मियों के बीच धान के लगे फसल को मवेशियों से चराने और बैगा परिवारों के खेत को वन विभाग के द्वारा कब्जा करने को लेकर के  हुए विवाद को लेकर जयस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम   बैगा आदिवासियों के गांव पहुचकर बैगा आदिवासियों का हाल जाना और वन कर्मी और आदिवासियो के बीच हुए विवाद को लेकर वन विभाग पर नाराजगी जताई वहीं बैगा आदिवासियों   का दावा है की उक्त भूमि पर उनका करीब 20 वर्षों से कब्ज़ा है और वे उस भूमि पर खेती करते आ रहे हैं तो चाहे वन विभाग कुछ भी करे हम जमीन नहीं छोड़ेंगे गौरतलब है कि वन कर्मियों के साथ हुए विवाद में एक बैगा आदिवासी महिला का हाथ फैक्चर बताया जा रहा जिससे बैगा आदिवासियों में आक्रोश देखने को मिला है वही जयेश प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम ने ग्रामीणों को लहलहाती फसलों के  नुकसान का मुआवजा और वन विभाग से वन अधिकार का पट्टा दिलाने की बात कही है और प्रदेश सरकार को एक पत्र भी लिखा जिसमें वन अधिकार पैगा परिवारों को पट्टी देने की बात कही|

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।