मुख्यमंत्री की फटकार के बाद अब जिन पात्र हितग्राहियों को अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है उनके हर समस्याओं को घर-घर जाकर एवं शिविर के द्वारा उनकी समस्याओं को सुना जाएगा
गोरे हनुमन्त की रिपोर्ट
गोरे हनुमन्त की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 27 सितंबर,विगत दिनों नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने भाषण के दौरान मंच से ही डिण्डोरी के अधिकारियों की खिंचाई की साथ ही एक को मंच से ही निलंबित किया।इससे हड़बड़ाए डिण्डोरी के अधिकारी कर्मचारी अब शिविर पर शिविर लगा जनता की समस्या का समाधान करने में जुट गये है।
इसी तारतम्य में आज डिंडोरी विकासखंड डिंडोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवसा एवं ग्राम पंचायत पड़रिया कला मै लगाया गया मुख्यमंत्री जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत सीईओ गणेश पांडे ने बताया कि शिविर में 14 विभाग के 33 प्रकार के समस्याओं का निराकरण किया गया सीईओसाहब के द्वारा बताया गया कि जिन लाभांवित हितग्राहियों को अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है उनके हर समस्याओं को घर-घर जाकर एवं शिविर के द्वारा उनकी समस्याओं को सुना जाएगा एवं उनका निराकरण किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत नेवसा बसंता भुवन सिंह धुर्वे एवं ग्राम पंचायत पड़रिया कला के सरपंच राय सिंह परस्ते का विशेष सहयोग रहा और ग्रामीणों को हर संभव शासन की योजनाओं के लाभ देने की बात की गई।