भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 27 सितंबर, डिंडोरी जिले में आदिवासी विकास योजना अंतर्गत जिले के छात्रावास व स्कूलों की मरम्मत का मरम्मत किया जा रहा है जो छात्रावास भवन के छत बरसात मैं टपक रहे हैं या जर्जर स्थिति में है ऐसे स्कूल जो जर्जर हैं उनकी मरम्मत कार्य का काम चल रहा है जिसमें पुताई, पेंटिंग, विद्युत कनेक्शन की मरम्मत फर्श टाइल की मरम्मत का कार्य हो रहा है।
ग्राम टिकरी पिपरी के बालक छात्रावास व हाई स्कूल में मरम्मत कार्य चल रहा है जिस में ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है छात्रावास भवन बारिश के कारण छत में काई जमी हुई है जिसमें उसी के ऊपर ठेकेदार के द्वारा छत की डबल से ढलाई का काम चल रहा है जिसमें गुणवत्ता को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग हो रहा है जबकि यहां की स्वीकृति लागत ₹24.76लाख स्वीकृत हुए हैं जिसमें पुताई, पुट्टी, पेंटिंग, फर्स आदि मरम्मत का कार्य होना है लेकिन ठेकेदार के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिससे आए दिन स्कूलों के छात् बरसात में टपकते हैं और इन्हें देखने वाला कोई नहीं है ।