भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 1 सितम्बर,डिंडोरी जनपद पंचायत में हुई समिति गठित की बैठक निरस्त।समिति गठन में पदों की मारामारी के बीच सत्ता और विपक्ष मैं हुआ जमकर हंगामा, जनपद सीईओ तहसीलदार भी रहे मौजूद विवाद को लेकर समिति गठित हुआ निरस्त। भाजपा के किसी भी सदस्यों को विकास कार्य समिति में सम्लित नहीं किये जाने पर रुष्ट सदस्यों ने जताया अपना विरोध।