मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे मूर्तिकार
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 24 सितंबर,जिला डिंडोरी / शहपुरा आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा उपासना का पर्व शारदेय नवरात्र 26 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है,शहपुरा मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वजनिक समितियों द्वारा स्टेज व पंडाल बनाने की तैयारी की जा रही है,मूर्तिकारों द्वारा भी माता रानी की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहपुरा मानिकपुर के मूर्तिकारों द्वारा माता रानी की प्रतिमा बनाने का कार्य किया जा रहा है,बताया गया है कि प्रतिमा निर्माण सामग्री कीमतें भी पिछले कुछ वर्ष की अपेक्षा लगातार बढ़ती जा रही है,
30 वर्षों से बना रहे प्रतिमा: शहपुरा विकासखंड अंतर्गत मानिकपुर गांव के मूर्तिकार राजकुमार चक्रवर्ती ने बताया कि वे विगत 30 वर्षों से अपनी टीम और परिवार के साथ भगवान श्री गणेश व मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने का कार्य करते आ रहे हैं,वर्तमान में भी प्रतिमा को अंतिमआकर्षक स्वरूप देने का कार्य किया जा रहा है गौरतलब है कि शारदेय नवरात्र पर्व पर शहपुरा मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है इसके लिए पंडाल बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, मानिकपुर में प्रमुख रूप से बाजार चौक बाजार मोहल्ला में मां दुर्गा समिति,गोपालगंज मोहल्ला,शंकर गंज मोहल्ला,सहित अन्य स्थानों में मां दुर्गा की प्रतिमा व साज-सज्जा आकर्षक होती है