नगर पंचायत चुनाव में कौन मरेगा बाजी,जाना जनता का रुझान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नगर पंचायत चुनाव में कौन मरेगा बाजी,जाना जनता का रुझान

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 28 सितंबर,27/09/2022 को हुए नगर पंचायत के चुनाव के नतीजे चौकाने वाले हो सकते है।विगत दिनों चुनावी  शोरगुल और धूम धाम के बाद नगर पंचायत के चुनाव के नतीजे भले ही 30 सितंबर को आने हैं पर रुझानो कि माने तो नगरपरिषद डिंडोरी मैं विकास कि गंगा बहाने के बावजूद भी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के हाथ से नगर परिषद कि कमान लगभग 15 साल बाद खिसकती सी नज़र आ रही हैं । 
वही वार्डों के रुझानो पर नज़र डालें तों जोड़ तोड़ से ही दोनों राष्ट्रीय पार्टियां अपनी परिषद बनाती नजर आ रही है।बात करे भाजपा की तो सिर्फ़ और सिर्फ़ 5-6वार्डों मैं भाजपा अपने फ़ीलगुड स्वभाव के साथ दूसरे नंबर पर बैठने क़ि तैयारी मैं हैं जिनमे क्रमशःवार्ड नंबर 4,5,6,8,10 11 पर अपना क़ब्ज़ा जमातें नज़र आ रही हैं
वही पंचयात चुनाव के बाद रिचार्ज हुई कांग्रेस बिना किसी मतभेद के मैदान मैं उतरी और पूरी ऊर्जा को लगाते हुए नगर परिषद मैं बैठने कि तैयारी मैं लग गई हैं कांग्रेश नगर के वार्ड नंबर 1,2,12,13,14,15 मैं अपनी मजबूती बनाए रखते हुए कुछ एक वार्डों मैं बढ़त बनाए हुए निर्दलियों से भी सम्पर्क बना कर अपने मंसूबों को कामयाब करते नज़र आ रहे हैं ।इस चुनाव मैं 3,7,9 में आम आदमी पार्टी व निर्दलियों का भी खाता खुलता दिख रहा हैं जो कि कही न कही जनता क़ि हताशा का नतीजा हैं।वहीं मतदान के दिन कई मतदाता अपना नाम खोजते नज़र आये,वहीं कई मतदाताओं के नाम दूसरे वार्डो में मिले जिससे भी प्रत्याशियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।