पुष्कर समृद्धि योजना के तहत कराया जीर्णोद्धार
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 23 सितंबर,शहपुरा पूर्वे विधायक सी एस भवेदी के कार्यकाल के समय ग्राम पंचायत मरवारी के पोषक ग्राम निवसी में कसा नदी पर स्टॉप डेम का निर्माण करवाया गया था लेकन समय के साथ उक्त स्टॉप डेम जर्जर अवस्था मे पहुच गया, इस स्टॉप डेम में बोट और लाइट की व्यवस्था भी करवाई गई थी ,जर्जर अवस्था को देखते हुये ग्रामीणों ने सीईओ जनपद शहपुरा राजीव तिवारी से मिले जिसके बाद पूरे मामले को कलेक्टर डिण्डोरी रत्नाकर झा व sdm शहपुरा काजल जावला को जानकारी दी गई उसके बाद इसे मुख्यमंत्री पुष्कर योजना के तहत 2 लाख 8 हजार रुपए स्वीकृत किया गया और आज इस स्टॉप डेम का जीर्णोद्धार हो सका