बनते ही उखड़ने लगी नवनिर्मित प्रधानमंत्री सड़क - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बनते ही उखड़ने लगी नवनिर्मित प्रधानमंत्री सड़क


भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 17 सितंबर,गाँव के विकास के लिए गाँव को मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं से सड़कों का निर्माण तो हो रहा है, लेकिन इसमें अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की वजह से यह सड़कें कुछ माह के अंदर ही उखड़ने लगी है।
 डिंडोरी विकासखंड के ग्राम पंचायत नारायणडीह से कुई गांव की ओर जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क अभी कुछ ही महीने पहले बनायी गयी थी, जो अब जगह-जगह से उखाड़ने लग गई है और सड़क जर्जर स्थिति में है,
 ग्रामीणों का आरोप है कि यह प्रधानमंत्री सड़क अभी कुछ ही माह पहले बनी है और अब जगह-जगह से उखाड़ने लगी है सड़क बनाते समय ठेकेदार संदीप राय के द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है, उक्त सड़क में भ्रष्टाचार हुआ है| प्राप्त जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए  इस सड़क में बारिश के मौसम में मरम्मत का काम चल रहा है इस रोड को ठेकेदार के द्वारा डबल डामरीकरण किया गया है लेकिन सड़क निर्माण करते समय गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किया गया है | जिम्मेदार अधिकारियों से इस बारे में सवाल करने पर अधिकारी कैमरे से बचते नजर आये।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।