सरकार के प्रतिनिधि ने जूस पिलाकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल का तुड़वाया अनशन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सरकार के प्रतिनिधि ने जूस पिलाकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल का तुड़वाया अनशन

संगठन की सभी मांगों व निलंबित शिक्षकों की बहाली जल्द करवाने का दिया आश्वासन।
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 30 सितंबर,जबलपुर। आज विक्टोरिया जिला चिकित्सालय जबलपुर के आईसीयू वार्ड में प्रांताध्यक्ष भरत पटेल आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के अनवरत 5 दिन के आमरण अनशन को जूस पिलाकर सरकार के प्रतिनिधि जी एस ठाकुर जिलाध्यक्ष जबलपुर भारतीय जनता पार्टी ने अनशन तुड़वाया। उल्लेखनीय है कि 13 सितंबर 2022 को भोपाल में हुए जोरदार आंदोलन के बाद से लगातार 19 दिनों तक पूरे मध्यप्रदेश में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के द्वारा 70000 अध्यापकों द्वारा हड़ताल धरना प्रदर्शन किया गया है ।  शासन और संघ के  प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता में मुख्य रूप से प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कर्मचारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ,शिव चौबे स्वर्ण समाज अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त , हेमंत श्रीवास्तव राज्य कर्मचारी संघ के महासचिव,  संतोष शर्मा मुख्यमंत्री के निजी सचिव, मुरारी लाल सोनी वरिष्ठ कर्मचारी नेता की उपस्थिति में तय हुआ है कि 11 अक्टूबर के पश्चात निलंबित शिक्षकों की बहाली, पुरानी पेंशन , क्रमोन्नति ,ग्रेच्युटी ,अनुकंपा नियुक्ति ,गुरुजी संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता आदि विभिन्न मांगों व समस्याओं के निराकरण के लिए  शासन स्तर निर्णय लिया जाएगा संगठन की ओर से प्रतिनिधि के रूप में संतोष सोनी विनय सिंह राठौड़ राधेश्याम राजपूत तेग बहादुर सिंह दर्शन ओड राकेश राजपूत गोविंद बिसेन डी के विश्वकर्मा शामिल हुए इस बीच जबलपुर में प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले जिलाध्यक्ष शिवकुमार चौबे ,जिलाध्यक्ष डिंडोरी देवेन्द्र दीक्षित ,आशीष उपाध्याय ,राकेश मिश्रा ,गुलाबधर बड़गैंया , गोविंद बिसेन ,डी के विश्वकर्मा ,संतोष सोनी ,देवेन्द्र पटेल ,रामाधार चौरसिया ,दीनानाथ चौधरी पटेल एवं अन्य पदाधिकारी साथ रहे।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।