राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्युज 24, डिंडोरी कोतवाली अंतर्गत आने वाली ग्राम सक्का के पोषक ग्राम कछनारी मैं बेखौफ अज्ञात चोर घर के सामने खड़े ऑटो को रात के अंधेरे में ले उड़े। पीड़ित सीताराम साहू पिता सुरेश कुमार साहू ने बताया कि मेरे पास यह ऑटो पैसेंजर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर है MP52 R1253 एवं इंजन नंबर है A7k 1135 469 पिछले 4 वर्षों से है! जिसको मैं रोज सुबह से लेकर शाम तक सवारियां ढोने में उपयोग करता था, एवं रात को अपने घर के सामने खड़ा कर देता था, जिसको अज्ञात चोरों के द्वारा दिनांक 20 /9/ 2022 को रात को चुरा लिया गया! 2-4 दिनों तक मेरे द्वारा पतासाजी एवं तलासी की गई,पता नहीं चलने पर दिनांक 28/9/ 2022 को सिटी कोतवाली डिंडोरी में एफ आई आर दर्ज करवाई गई, जिसमें मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है!