भगवान विश्वकर्मा की जयंती 108 वाहन चालकों सहित जननी एक्सप्रेस के चालकों ने धूम धाम से मनाई
केदार मौहारी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी, करंजिया समनापुर ब्लाक में आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े ही धूम धम से मनाई गई वहीं मरीजों को सही सलामत अस्पताल तक पहुंचने जिस सारथी का उपयोग किया जाता जे उसका भी साज श्रेंगार कर जननी वाहन और एंबुलेंस कि पूजा की और सलामती। किद्वा दुआ मांगी गई
पूरे कार्यक्रम बीएमओ डॉ. एस एस उददे एंबुलेंस कर्मचारी कविश्वर यादव ई एम टी सोमनाथ साहू एवं पायलट लालित सागर शारदा प्रसाद एवं ओमप्रकाश उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत कंचनपुर में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती
डिंडोरी जिले के विकासखंड समनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम कंचनपुर में धूमधाम से मनाया गया, विश्वकर्मा जयंती! कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा जी की छाया चित्र पर तिलक वंदन एवं माल्यार्पण कर आरती पूजन किया गया एवं सजाती बंधुओं के द्वारा सभी ग्रामीणों के सहयोग से भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया, कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच गजानंद बाबूराम सचिव दान सिंह, ग्रामीण पुनव सिंह, खुशीलाल, रोहन ,राधेश्याम ,राम सुजान ,लक्ष्मण सिंह ,अशोक ,विशाल एवं सभी ग्रामीण उपस्थित रहे! एवं सफलतापूर्वक पूरी भव्यता के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया!