दलदल में अनाज से लदे ट्रैंको को निकाले लाई गई क्रेन मशीन
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 20 सितंबर,जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धमनगांव पंचायत भवन के करीब बने अनाज गोदाम भंडार की सड़क के हाल बेहाल है उक्त सड़क पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गई है जिसके चलते अनाज से लदे ट्रक लेकर आने वाले ट्रक चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
वहीं संबंधित विभाग के जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली समस्या को लेकर गैर जिम्मेदाराना बनी हुई है गौरतलब है कि आसपास के गेहूं एवं धान खरीदी केंद्रों के भंडारण के मद्देनजर धमनगांव में अनाज भंडार के लिए चबूतरों का निर्माण किया गया था जिसमें सैकड़ों कुंटल गेहूं और धान का भंडारण हो रहा है लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के परिणाम स्वरूप भंडारण केंद्र के लिए उमदा सड़क का निर्माण नहीं किया गया जिससे अनाज से लदे ट्रक दलदल में तब्दील हो चुकी सड़क में फसे हुए हैं, जिसका खामियाजा वाहन मालिकों को उठाना पड़ रहा है, साथ ही वाहन चालको एवं परिचालकों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा ही हाल विकास खंड अमरपुर की ग्राम नान्दा में निर्मित वेयरहाउस की है, जहां की सड़कें दलदल में तब्दील हो चुकी है, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान!लगता है जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं!
वहीं संबंधित विभाग के जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली समस्या को लेकर गैर जिम्मेदाराना बनी हुई है गौरतलब है कि आसपास के गेहूं एवं धान खरीदी केंद्रों के भंडारण के मद्देनजर धमनगांव में अनाज भंडार के लिए चबूतरों का निर्माण किया गया था जिसमें सैकड़ों कुंटल गेहूं और धान का भंडारण हो रहा है लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के परिणाम स्वरूप भंडारण केंद्र के लिए उमदा सड़क का निर्माण नहीं किया गया जिससे अनाज से लदे ट्रक दलदल में तब्दील हो चुकी सड़क में फसे हुए हैं, जिसका खामियाजा वाहन मालिकों को उठाना पड़ रहा है, साथ ही वाहन चालको एवं परिचालकों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा ही हाल विकास खंड अमरपुर की ग्राम नान्दा में निर्मित वेयरहाउस की है, जहां की सड़कें दलदल में तब्दील हो चुकी है, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान!लगता है जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं!