पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जारी है शिक्षकों का आंदोलन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जारी है शिक्षकों का आंदोलन

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 20 सितंबर,अमरपुर, विकास खंड मुख्यालय अमरपुर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का आंदोलन आज छटवें दिवस भी जारी रहा, शिक्षक जहां अपनी मांगों को लेकर धरने पर हैं वहीं शासन प्रशासन द्वारा अभी तक इनकी मांगों को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है, जहां शासन और शिक्षकों की लड़ाई में स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चली है जिससे बच्चों का भविष्य गर्त में जाता दिखाई दे रहा है। एक ओर शिक्षकों के इस आंदोलन से शिक्षा व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है वहीं दूसरी ओर इस आंदोलन को बड़ी संख्या में जन समर्थन भी प्राप्त हो रहा है आज जिला पंचायत डिण्डौरी की उपाध्यक्ष एवं स्थाई शिक्षा समिति की सभापति श्रीमती अंजू ब्यौहार, जनपद पंचायत अमरपुर के अध्यक्ष हन्नू सिंह पट्टा, उपाध्यक्ष श्रीमती शाहीन परवीन, जनपद सदस्य श्रीमती मालती तिवारी, श्रीमती कृष्ण कुमारी बरोतिया, श्रीमती अंजू करचाम, श्रीमती भागवती मरावी, श्रीमती विमला धुर्वे, श्रीमती मीरा बाई मार्को एवं सरपंच संघ जिला डिण्डौरी के जिलाध्यक्ष  डीमन सिंह उइके ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर शिक्षकों की मांग का समर्थन किया तथा समर्थन पत्र भी सौंपा। इसी तरह लघु वेतन कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष  विजय कुमार मरावी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के इस आंदोलन का समर्थन कर समर्थन पत्र ब्लाक अध्यक्ष मधुदीप उपाध्याय को सौंपा। आज के इस आंदोलन में प्रांतीय पदाधिकारी रमेश मूलचंदानी, जिला उपाध्यक्ष सुबेश किशोर दुबे, गनी राम तेकाम, अरुण कुमार बछलहा, राजदीप मरावी, दल सिंह मसराम, जावेद खान, रवि कुमार मिश्रा, दीप भान राठौर, रिखीराम पाराशर, कमोद सिंह धुर्वे, मत्ते सिंह मसराम, लामू लाल नंदा, संतोष प्रजापति, कोमल सिंह परस्ते, जगत सिंह आयाम, पदम सिंह पट्टा, लता पंद्रो, रंजीता सेंद्राम, सविता शुक्ला, रैना परिहार, मीना जैन, सुनीता कुलेश, तुलसी पट्टा, मीनाक्षी परिहार, सरस्वती परस्ते, इत्यादि मातृशक्तियां एवं आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के शिक्षक उपस्थित रहे ‌

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।