भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 22 सितंबर, डिंडोरी कोतवाली सहित जिले के थानों में जप्त वाहनों की नीलामी ना होने से पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधों में जप्त किए गए वाहन कबाड़ हो रहे हैं जिससे प्रशासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुस्कान हो रहा है । डिंडोरी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया वर्तमान समय में डिंडोरी जिले के थानों में लगभग 130 वाहन जप्त स्थिति में है । जिनमें से 18 वाहन ऐसे हैं जिन्हें माननीय न्यायालय के निर्देश पर थाना परिसर में रखा गया है और 29 वाहन लावारिस स्थिति के हैं इनके नीलामी की प्रक्रिया शासन के निर्देशों अनुसार जल्द की जाएगी वही जो वाहन अपराध के तहत पंजीबद्ध हैं उनमें अनुसंधान जारी है जिनमें अपराध के निराकरण के साथ ही निराकरण किया जाएगा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में वाहनों की नीलामी लगभग 4 से 5 वर्ष पूर्व की गई थी वही जल्द ही कोतवाली सहित जिले के थानों में खड़े वाहनों की नीलामी प्रशासन के निर्देशानुसार की जाएगी ।