राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 20 सितंबर,जिले की समनापुर ब्लाक का जनपद पंचायत भवन जर्जर हो गया है। बारिश के दौरान भवन की छत से पानी टपकने के चलते दस्तावेज भी खराब हो रहे हैे। । बरसात के मौसम में समनापुर जनपद पंचायत में पदस्थ कर्मचारी छत पर पन्नी बांधकर कार्य कर रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि तहसील कार्यालय के कम्प्यूटर, फाइल आदि पानी के कारण खराब हो रहे हैं। समनापुर जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने बताया कि छह से बारिश का पानी के टपकने के कारण कई बार कई जरूरी दस्तावेज खराब हो चुके हैं,
जिन्हे पुनः बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।साथ ही कर्मचारी बीमार भी हो रहे है।