आंदोलनकर्ता शिक्षकों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ धरना स्थल पर मनाया, तथा कामना की कि भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे और जल्द से जल्द पुरानी पेंशन लागू हो। आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 17 सितंबर,आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी ब्लाक मुख्यालय अमरपुर में जारी रहा, ज्ञात हो कि ये शिक्षक विगत 13 सितंबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं 13 सितंबर को प्रांताध्यक्ष भरत पटैल के नेतृत्व में प्रदेश की राजधानी भोपाल में इनके द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रर्दशन किया गया था किंतु जहां इनके आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया जिससे गुस्साए शिक्षकों ने विगत 15 सितंबर से ब्लाक मुख्यालय पर धरना देना प्रारंभ किया है इनकी मांगों में प्रमुख मांग 1 जनवरी 2005 से तत्कालीन सरकार द्वारा बंद की गई पुरानी पेंशन की बहाली कराना है, शिक्षको के हड़ताल पर जाने से विकास खंड के अधिकांश स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो गई है। कहीं ताले लग गए हैं तो कहीं पढ़ाई अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहीं हैं, आज इन आंदोलनकर्ता शिक्षकों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ धरना स्थल पर मनाया इस अवसर पर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया, तथा कामना की कि भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे और जल्द से जल्द पुरानी पेंशन लागू हो। आज के इस धरना प्रदर्शन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ समनापुर जिला उपाध्यक्ष द्वारका मरावी,ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शुक्ला ,घनश्याम पटेल संभागीय पदाधिकारी, अक्षय नंदा धरना स्थल पर पहुंचकर साथियों का हौसला बढ़ाया और साथियों को एकजुट रखने के लिए पुरानी पेंशन प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद की तीसरे दिवस के अनिश्चितकालीन धरना में मुख्य रूप से टेक सिंह परस्ते, अरुण कुमार मार्को, गिरजा शंकर गौतम, अशोक भैना, राज कुमार गौतम, दीपक कुमार धुर्वे, संतोष कुमार मिश्रा, लक्ष्मीकांत बर्मन, राकेश बोरकर, डोमन सिंह आर्मो, मनोज मरावी, विकास हिडाऊ, कमल पारस, ज्ञान चंद नागेश, संतोषी परस्ते, सुमन तिवारी, कर्मवती मरावी, क्रान्ति साहू, छोटी आर्मो, परवतिया मरावी दीपलता मरकाम,किरण पन्द्रो,सीमा उरैती,मनोरमा मरकाम,योगिता चक्रवर्ती ,सुनीता उइके इत्यादि लगभग 240 अध्यापक संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी
Share This
About Editor In Chief