जनपद डिंडोरी मनरेगा शाखा के वरिष्ठ जिम्मेदार नुमाइंदे ही दे रहे हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा!वीडियो वायरल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनपद डिंडोरी मनरेगा शाखा के वरिष्ठ जिम्मेदार नुमाइंदे ही दे रहे हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा!वीडियो वायरल


आई विटनेस न्यूज 24
,
शुक्रवार 16 सितंबर,डिंडोरी जिले से लगी हुई, ग्राम पंचायत दाण्ड विदयपुर जो कि जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आती है! ग्राम पंचायत दाण्ड विदयपुर में पदस्थ रोजगार सहायक राजेंद्र बर्मन के द्वारा ग्राम के ही लूकामपुर निवासी सत्यवान ठाकुर जो कि कृषि कार्यालय डिंडोरी आत्मा परियोजना में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है, एवं छत्रपाल ठाकुर जो कि शासकीय हायर सेकेंडरी कूड़ा विद्यालय में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ है, इन दोनों व्यक्तियों के नाम पर फर्जी मस्टररोल जारी कर मनरेगा योजना की राशि का बंदरबांट किया गया है!जिसकी शिकायत ग्राम दाण्ड विदयपुर के ही निवासी ब्रज प्रकाश ठाकुर के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में की गई थी,

जिसका निराकरण आज दिनांक तक नहीं किया गया है!उल्टे शिकायतकर्ता ब्रजप्रकाश ठाकुर को जनपद डिंडोरी मनरेगा शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ए. पी.ओ. के द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर शासकीय नियमों को धता बताते हुये रोजगार सहायक राजेंद्र बर्मन का संरक्षण करते हुए, नजर आए! जिसको जेब में रखे मोबाइल कैमरे में कैद वीडियो में स्पष्ट  देखा एवं सुना जा सकता है! वीडियो में उनके द्वारा यह कहा जा रहा है, कि पंचायत किसी व्यक्ति को सुबह से काम करवा  कर,दिन की पूरी मजदूरी मूल्यांकन के आधार पर दे सकती है! मतलब एक व्यक्ति 1 दिन में मनरेगा का काम करके अपने ऑफिस का काम भी कर सकता है, और दोनों जगह से अपनी मजदूरी बनवा सकता है! गौरतलब है कि अगर एपीओ साहब के कथन पूरे- पूरे सत्य है, तो फिर उक्त दोनों व्यक्तियों से ही सुबह से काम क्यों कराया गया? और बाकी श्रमिकों से दोनो टाइम काम क्यों करवाया गया! जो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है,ऐ पी ओ साहब  जेब में रखे कैमरे के सामने तो धड़ल्ले से रोजगार सहायक का संरक्षण करते हुए नजर आये, किंतु जब एक पत्रकार के द्वारा उनसे इस विषय पर सवाल पूछे गए,तो एपीओ साहब अपने ही कथन से मुकरते हुए नजर आये! दोनों वीडियो का मिलान कर स्पष्ट देखा वा समझा जा सकता है, यह बहुत ही गंभीर जांच का विषय है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।