नेशनल हाईवे की पुलिया हुई अतिवृष्टि से दुर्दशा की शिकार,
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 18 सितंबर,डिंडोरी जिला मुख्यालय से महज 13 कि , मी,दूर स्थित शाहपुर की घुनसी नदी में बना वर्षो पुराना पुल जर्जर स्थित में खड़ा दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण दे रहा है! बावजूद इसके विभाग के जिम्मेदार मोन धारण किए हुए, किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहे है, गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के कारण जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाईवे 45 ई पर शाहपुर घुंसी नदी पर बना पुल का एक हिस्सा पूरे तरीके से ध्वस्त हो चुका है, ग्रामीणों का कहना है, कि पुल वर्षो पुराना होने के कारण उम्र दराज होने के साथ जर्जर स्थित में खड़ा हुआ है, सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर शाहपुर पुलिस के द्वारा जर्जर हुए पुल के गड्ढे के पास बेरिकेट्स रखा गया था,जिसे वहाँ से हटा दिया गया है, जिससे निकट भविष्य में होने वाली अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है! उलेखनी है कि उक्त पुल नेशनल हाईवे पर है, लेकिन इसके बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग उक्त जर्जर पुल को दुरस्त करने गंभीर नजर नहीं आ रहा है!