सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क जिम्मेदार साधे मौनआई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 17 सितंबर, डिंडोरी जिले से महज 13 किलोमीटर दूर बसे कस्बा शाहपुर से किसलपुरी की ओर जाने वाला पीडब्ल्यूडी मार्ग अपनी बदहाल अवस्था में पड़ा हुआ है! जिम्मेदार विभाग साधे हुए हैं, मौन! मार्ग में पड़ने वाले ग्राम पलकी से ग्राम मुड़ियाकला के बीच सड़क इतनी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है, कि वहां से दुपहिया वाहन तो छोड़ दो, पैदल चलने में भी बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है! क्योंकि मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, एवं नुकीली गिट्टियां बाहर निकल आई है, जिससे वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना लगातार बनी रहती है! गड्ढों में पानी भरे होने के कारण अगर रात को कोई वाहन चालक यहां से गुजरता है, तो उसे मार्ग ही दिखाई नहीं पड़ता और वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, पिछले 15 से 20 दिनों में 2-3 ऐसी घटनाएं घट चुकी है, परंतु जिम्मेदार लोग अभी भी मौन धारण किए हुए हैं! ऐसा लगता है कि जिम्मेदार विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा हैं!
Home
Unlabelled
पीडब्ल्यूडी विभाग की शाहपुर किसलपुरी मार्ग बदहाल अवस्था में
पीडब्ल्यूडी विभाग की शाहपुर किसलपुरी मार्ग बदहाल अवस्था में
Share This
About Editor In Chief