ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 16 सितंबर, डिंडोरी के थाना शहपुरा नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं हो रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक डिण्डोरी के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि अखलेश दाहिया द्वारा टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये ग्राम पडरिया कला के ब्यास नारायण दुबे पिता नर्मदा प्रसाद दुबे उम्र 23 साल निवासी पडरिया को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर दिनांक 03/09/22 को रात्रि में सब्बल से उमरिया नाका के पास 03--04 दुकानों का ताला तोडकर दुकान के अंदर से नगदी पैसा व सामान चोरी करना बताया, जो मेमोरेंडम के आधार पर उसके घर में रखी पेटी के अंदर से कुछ जेवरात घर के अंदर जमीन में खोदकर बरामद किया गया है, साथ ही वर्ष 2022 जनवरी महिने में मंगल भवन शहपुरा के पास वर्तन के ठेले से ताला तोडकर पीतल कांसे के बर्तन चोरी करना स्वीकार किया है, जो अप० क० 529/22 धारा 457,380 ता०हि० व अप०क० 64/ 22 धारा 461 ता० हि० में चोरी मशरूका जप्त किया गया है, साथ ही आरोपी से अन्य कई चोरियों का भी माल आरोपी से बरामद किया गया है कुल 25284 / - रुपये नगदी व सोने चांदी के जेवर, बर्तन, साड़ियां व अन्य कपडे बरामद किया गया है।