आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 15 सितंबर, आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के लिये जिले भर मैं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिनांक 15 सितंबर से प्रारंभ किया गया है।
वहीं अमरपुर, आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर विकास खंड अमरपुर में ब्लाक अध्यक्ष मधुदीप उपाध्याय के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिनांक 15 सितंबर से प्रारंभ किया गया ज्ञातव्य हो कि विगत 13 सितंबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटैल की अगुवाई में प्रदेश के हजारों अध्यापक भोपाल वाई पास विदिशा रोड सूखी सिमनिया हनुमान मंदिर से शांतिपूर्वक अपनी पीड़ा सुनाने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को सुनाने जा रहे थे किन्तु प्रशासन द्वारा उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया गया और आंदोलन को पूरी तरह कुचलने का प्रयास किया गया परिणामस्वरूप प्रांतीय निर्णय अनुसार दिनांक 15 सितम्बर से संपूर्ण मध्यप्रदेश में अध्यापक संवर्ग के सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं संघ के ब्लाक अध्यक्ष मधुदीप उपाध्याय ने बताया कि ये आंदोलन हमारी मांग पूरी होने तक चलेगा हमारी मुख्य मांग है कि सरकार 1 जनवरी 2005 से बंद की गई पुरानी पेंशन को बिना शर्त तत्काल लागू करें इसके साथ ही मृत अध्यापकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए, गुरुजी संवर्ग के अध्यापक-शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाए, 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति एवं क्रमोन्नति प्रदान की जाए, अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को समयमान वेतनमान दिया जाए।
डिण्डोरी ब्लॉक से आज के इस आंदोलन में जिला अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित, सचिव भानसिंह बिलागर,छवि नागेश,प्रमोद बर्मन, ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत व्यौहार, मणि नामदेव राजेंद्र झारिया ,प्रियंका सिंह ,दीपमाला रामप्यारी नागवंशी,प्रफ्फुल शूक्ला टेशू व्योहार, अयूब खान सेवाराम गवले,राधा संत, विरेन्द्र पटेल, वृंदावन बछल्हा, संतोष कुलेश, सुनीता पट्टा, विमला पट्टा, विनीता सोनी , ललिता पांडे, ब्रह्मा नंद जा,कीरत शुक्ला,गुप्त मरावी, सुशील मरावी, नंदनी बर्मन, आदि के साथ सैकड़ों अध्यापक शामिल रहे।
वहीं अमरपुर से आज के इस आंदोलन में संभागीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार वट्टे, जिला सह सचिव मनोज कुमार गोले, संकुल अध्यक्ष इंदल यादव, रविन्द्र धार्वे, पारसमणी जंघेला, केहर सिंह तेकाम, प्रकाश चंद्रवंशी, केहर सिंह मरावी, सेवकराम मरावी, रईस अहमद जै़दी, जगदीश रजक, उमादेवी बर्मन, नीतू ठाकुर एवं सैकड़ों अध्यापक संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे।