राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी, आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते शासकीय भवन दिन-ब-दिन खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं, एक ताजा मामला जनपद डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया कला का प्रकाश में आया है!
जहां महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक को निवास एवं बैठकों के लिए, शासन के द्वारा आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक भवन का निर्माण कर सौंपा गया था! किंतु उक्त पर्यवेक्षक के द्वारा ना तो इस भवन का उचित रखरखाव कराया जाता है,
और ना ही यहां पर निवास किया जाता है! जिसके चलते धीरे-धीरे यह भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है, ग्रामीणों की माने तो कुछ वर्ष और अगर ऐसे ही चला रहा, तो यह भवन पूर्ण रूप से नष्ट हो जाएगा, इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द इस पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की जरूरत है!