ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 1 सितंबर,अझवार, अझवार के सरपंच मोहल्ले में संतोष साण्डया के घर के सामने लगे विद्युत पोल पर मंगलवार के दिन आकाशीय बिजली गिर गई पोल पर लगे बिजली के तार टूट कर जमीन पर आ गिरे और लगभग पूरे मोहल्ले की लाईट बंद हो गई। उक्त समस्या की जानकारी विद्युत विभाग को दे दी गई। पर बिजली विभाग हमेशा से नौ दिन चले अढ़ाई कोश वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। और आज तक ग्रामीणों के सूचना देने के बाद भी कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। जिससे पूरा मोहल्ला अंधकार में डूबा है। बिजली के सारे उपकरण बंद हैं। लाईट ना होने से बच्चे पढाई भी नहीं कर पा रहे हैं। भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित विभाग अति शीघ्र विद्युत व्यवस्था में सुधार करे।