राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 17 सितंबर,डिण्डोरी जिले के विकासखंड समनापुर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण वर्ष 2019-20 में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत परफारमेंस अधोसंरचना मद से कराया जा रहा था।
इसमें शासन द्वारा निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की राशि रखी गई थी।मगर 2.5 लाख खर्च होने के बाद भी सार्वजनिक शौचालय पूर्ण होने के पहले ही धीरे धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है।
समनापुर जनपद में परफॉर्मेंस ग्रैंड योजना से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण लागभग दो वर्षों से चल रहा है, मगर निर्माण कार्य आज तक अधूरा है।जिसमें पानी की टंकी तो है मगर उसमें पानी की व्यवस्था नहीं है। शौचालय के अंदर सभी चीजें टूटी फूटी नज़र आ रही है।जब ये हाल जनपद के अधिकारी की नाक के नीचे हो रहे निर्माण कार्य का है तो आस पास चल रहे पंचायतों में कार्यो का तो भगवान ही मालिक है।