भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 24 सितंबर,आज दिनांक 24 सितंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी डिंडोरी के मार्गदर्शन में थाना गाड़ासरई पुलिस स्टाफ द्वारा में शराब रेड कार्रवाई की गई जिसमें आरोपी अंकित पारस पिता प्रकाश दास पारस उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 4 सिविल लाइन डिंडोरी के कब्जे से कुल 30 लीटर व 760 मिलीलीटर देसी तथा अंग्रेजी शराब कीमती ₹ 17849 रुपए की एवं बरगांव से आरोपी बलेश्वर गुप्ता पिता महादेव गुप्ता उम्र 38 साल निवासी सुबखार वार्ड नंबर 2 डिंडोरी के कब्जे से देसी तथा अंग्रेजी शराब मात्रा कुल 41.31 लीटर जिसकी कीमती ₹20355 रुपए की जब्ती की गई उक्त शराब रेट कार्रवाई में थाना Gadasarai से निरीक्षक वेदराम Hanote, उपनिरीक्षक अंगद सिंह Asi मनमोहन सिंह के पी सिंह , राघवेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक प्रवीण खमरिया , शंकर बनवासी आरक्षक ,आशीष अनिल, राजेंद्र, दीपक, शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही