पुलिस की छापामारी कार्यवाही में ₹ 38204 कीमत की अंग्रेजी और देसी शराब जप्त - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पुलिस की छापामारी कार्यवाही में ₹ 38204 कीमत की अंग्रेजी और देसी शराब जप्त

भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 24 सितंबर,आज दिनांक 24 सितंबर 2022 को  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं  एसडीओपी डिंडोरी के मार्गदर्शन में थाना गाड़ासरई पुलिस स्टाफ द्वारा में शराब रेड कार्रवाई की गई जिसमें आरोपी अंकित पारस पिता प्रकाश दास पारस उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 4 सिविल लाइन डिंडोरी के कब्जे से कुल 30 लीटर व 760 मिलीलीटर देसी तथा अंग्रेजी शराब कीमती ₹ 17849 रुपए की एवं बरगांव से आरोपी बलेश्वर गुप्ता पिता महादेव गुप्ता उम्र 38 साल निवासी सुबखार वार्ड नंबर 2 डिंडोरी के कब्जे से देसी तथा अंग्रेजी शराब मात्रा कुल 41.31 लीटर जिसकी कीमती ₹20355 रुपए की जब्ती की गई उक्त शराब रेट कार्रवाई में थाना Gadasarai से निरीक्षक वेदराम Hanote, उपनिरीक्षक अंगद सिंह Asi मनमोहन सिंह के पी सिंह , राघवेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक प्रवीण खमरिया , शंकर बनवासी आरक्षक ,आशीष अनिल, राजेंद्र, दीपक, शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।