डिण्डोरी नगर पंचायत की हिटलर शाही,बिना सूचना आज 3 दिनों से नल बन्द - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिण्डोरी नगर पंचायत की हिटलर शाही,बिना सूचना आज 3 दिनों से नल बन्द

न मुनादी, न कोई नंबर,न कोई प्रभारी
डिण्डोरी की भोली भाली जनता,हर जुल्म मुँह बन्द कर सह लेती है। 
सूत्र बताते है कि आज 4 बजे मुख्यालय के नल चलेंगे।प्रभारी सीएमओ अशोक दीक्षित से फोन पर सम्पर्क नहीं हुआ
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 27 सितंबर, डिण्डोरी मुख्यालय में 3 दिनों दे नल में पानी नहीं आया।जानकारी के अनुसार मशीनें जल गई है।हालांकि ये पहली बार नही हुआ।पिछले 2 महीनो में 2-3 बार नलो में पानी की विकराल समस्या हो चुकी है।उसका मुख्य कारण डिण्डोरी की जनता का उदासीन रवैया है जिससे अधिकारी कर्मचारियो के हौसले बुलन्द है।प्रतिदिन नगर पंचायत की कचरा संग्रह करने वाली गाड़िया तमाम तरह की योजनाओं की मुनादी करती रहती है जहाँ तक कई बार योजना समाप्त होने के बाद भी मुनादी चलती रहती है मगर अति महत्वपूर्ण समस्या की मुनादी करना नगर पंचायत मुनासिब नही समझती।पूर्व में भी नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ,और नगरपंचायत अध्यक्ष को समझाइस दी गई थी कि नल न आने की मुनादी कराई जाये,मगर जिम्मेदारों के कान में जूं भी नहीं रेंगी।मुख्यालय की इस समस्या पर कई बार खबरे प्रकाशित हुई मगर जनप्रतिनिधियों से लेकर कलेक्टर तक ने इस समस्या को गंभीता से आज तक नही लिया यदि लिया होता तो आज यह स्थिति न होती।करोड़ो रूपये की होली  नगर पंचायत ने लाईट और सौन्दरी कारण के नाम पर खेल ली, मगर आम जन की मुख्य समस्याओं के लिये नही सोचा।पूरे नगर की जलापूर्ति सिंगल सेटअप पर चला रहे है।पूर्व में हुई समस्याओ से सबक न लेते हुए  आकस्मिक सेटअप की व्यवस्था आज तक नही की।दसको से "मोटर जल गई जबलपुर जाएगी सुधार कर आएगी" यही कहानी नगर वासी सुन रहे है मगर आज तक इसमें सुधार नही हुआ।अब 30 सितंबर को नई परिषद आएगी देखना है आम जन की सुविधाओं के लिऐ क्या करती है या पूर्व की परिषद की तरह ही जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करेगी?