दो नगर परिषद के लिये 27 सितंबर को होगा मतदान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

दो नगर परिषद के लिये 27 सितंबर को होगा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक और प्रेसवार्ता में दी जानकारी
ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 4 सितंबर ,डिंडौरी-रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर  झा ने दो नगर परिषद शहपुरा और डिंडौरी में 27 सितंबर को होने वाले मतदान के सम्बंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक ली और प्रेसवार्ता में जानकारी साझा की है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा,पुलिस अधीक्षक संजय सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जंगन्नाथ मरकाम, उपस्थित रहे |

शहपुरा और डिंडौरी नगर परिषद 

जिला निर्वाचन से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडौरी नगर परिषद के 15 वार्डो में मतदाताओ के मतदान के लिये मतदान केंद्र 26 बनाये गए है।  कुल16017 मतदाता मतदान करेंगे। 
वही शहपुरा नगर परिषद के 15 वार्डो के लिये 17 मतदान केंद्र बनाए गए है।कुल मतदाता 8123 मतदान करेंगे। मतदान दल हेतु लगभग 260 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम

निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन और  05 सितम्बर को सुबह दस बजे से प्राप्त कर सकेंगे।
सीटों के आरक्षण के सम्बंध में सूचना का प्रकाशन 05 सितंबर सुबह 10.30बजे से।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर  सुबह 10.30बजे से दोपहर 03 बजे तक।
नाम निर्देशन पत्रों की जाँच 13 सितंबर को सुबह 10.30बजे से की जाएगी।
उम्मीदवारी से नाम वापस लेने की   अंतिम तारीख 15 सितंबर सुबह 10.30बजे से 03 बजे तक।
निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 15 सितंबर को उम्मीदवारी से नाम वापस लेने के ठीक बाद से।
27 सितंबर को मतदान होगा।
मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा 30 सितंबर सुबह 09 बजे से की जाएगी।
सोशल मीडिया पर रहेगी खास नजर 
प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने जानकारी में बताया कि मतदान ई व्ही एम मशीन द्वारा कराया जाएगा। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया एवं पेड न्यूज़ के नियंत्रण के लिये जिला स्तरीय एम सी एम सी का गठन किया जा रहा है।