आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 12 सितंबर,भवन जर्जन होने पर बदला गया, शहपुरा निर्वाचन अधिकारी काजल जावला ने जानकारी में बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के मददेनजर पन्द्रह वार्डो में 17 बूथ बनाये गये थे जिसमें दो बूथो के भवन जर्जर स्थिती में है जिसके कारण जिला निर्वाचन अधिकारी डिण्डौरी के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक 11 के बूथ क्रमांक 13 तिलक वार्ड का बूथ कन्या शाला शहपुरा से सामुदायिक भवन वार्ड क्रमाकं 04 किया गया है इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 05 जनपद प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 07 को नवीन भवन जनपद प्राथमिक शाला हास्पिटल के बाजू में पीडब्लूडी आफिस के पास शिफट किया गया है।
Share This
About Editor In Chief