आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 14 अगस्त,निघौरी-भानपुर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के आह्वान पर शनिवार 13 अगस्त को संकुल केंद्र निघौरी-भानपुर के नेतृत्व में आम जनो को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को बताने एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर तिरंगा लगाने के उद्देश्य से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया रैली का शुभारंभ वन ग्राम उसरीघुंडी से किया गया जहां शाला परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया, राष्ट्रगान पश्चात वाहन रैली उसरीघुंडी से ग्राम मनौरी के लिए रवाना हुई, मनौरी के बाद रैली ग्राम चारपानी, आमाखोह, सारंगढ़, बोधघुंडी, निघौरी, भानपुर, बानो, कोको एवं ग्राम लखनपुर पहुंची जहां रैली के दौरान सड़क एवं ग्राम में मिले ग्राम वासियों, जन प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों को घर-घर तिरंगा अभियान से जुड़ने एवं अपने-अपने घरों पर झंडा संहिता का पालन करते हुए ध्वजारोहण करनें की अपील की गई, इस दौरान लोगों से अच्छा समर्थन एवं उत्साह देखने को मिला, रैली का स्वागत विभिन्न जगह नागरिकों एवं शाला के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, एकीकृत माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक मधुदीप उपाध्याय द्वाराआज़ादी के अमृत महोत्सव का प्रतीक चिन्ह रैली का सम्मान करते हुए भेंट किया गया, "रैली में भारत माता की जय", "विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-झंडा ऊंचा रहे हमारा", "हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा" "जय जवान जय किसान" आदि नारे लगाए गए।रैली का समापन ग्राम लखनपुर की प्राथमिक शाला में राष्ट्रगान के साथ हुआ, इस हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता रैली में नायब तहसीलदार एच एस भवेदी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी वी के चीचाम, बी आर सी सी सुबेश किशोर दुबे, संकुल प्राचार्य अमर सिंह ठाकुर, बी ए सी रईस अहमद जै़दी, ग्राम पंचायत निघौरी के सरपंच शोभाराम धुर्वे, जन शिक्षक, दीपक कुमार धुर्वे, शिक्षक सर्व टी एस मरावी, अजीत कुमार मरावी, सुखचैन सिंह धुर्वे, लछ्मीकांत बर्मन, अरुण कुमार वट्टे, जगदीश सिंह भलावी, मूलन सिंह मुराली,केहर सिंह मरावी, संजय कुमार तिवारी, पदम सिंह पट्टा, छोटे सिंह करचाम, केवल सिंह परस्ते, अमर लाल कुम्हरे, गणेश राम धुर्वे, मंगल सिंह मरावी, आदि शिक्षक, सचिव याकूब खान, धरम सिंह परस्ते, तथा संकुल के अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत निकाली गई वाहन रैली
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत निकाली गई वाहन रैली
Share This
About Editor In Chief