राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 25 अगस्त, जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डाण्ड विदयपुर के रोजगार सहायक राजेंद्र बर्मन के द्वारा मनरेगा योजना के तहत कराये जाने कार्यों के मस्टररोल में ऐसे- ऐसे लोगों के नाम पर फर्जी हाजिरी भरकर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है! जो कभी कार्यों में उपस्थित रहते ही नहीं,और वह रहेंगे, भी कैसे, क्योंकि एक व्यक्ति एक समय में दो जगह पर उपस्थित कैसे रह सकता है, हम बात कर रहे हैं, ग्राम पंचायत डाण्ड विदयपुर के ग्राम लुकामपुर के निवासी सत्यवान ठाकुर पिता पुनवा ठाकुर जो कि जिला कृषि कार्यालय के आत्मा परियोजना में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है, इन महाशय का आत्मा परियोजना से हर महीने मानदेय बनता है,और उसी दिनांक में ग्राम पंचायत डाण्ड विदयपुर में रोजगार सहायक की मेहरबानी से फर्जी मस्टर रोल के माध्यम से इसके खाते में फर्जी मजदूरी की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है! दूसरा व्यक्ति है, छत्रपाल ठाकुर पिता नंद किशोर ठाकुर जो कि शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कूड़ा में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा दे रहा है, इसके नाम से भी फर्जी मस्टररोल के माध्यम से रोजगार सहायक राजेंद्र बर्मन के द्वारा इसके खाते में भी फर्जी मजदूरी राशि डाल दी जाती है, जबकि यह व्यक्ति अपने स्कूल में पूरे दिन रहता है, फिर भला रोजगार गारंटी के कार्य में कैसे उपस्थित हो सकता है! गौरतलब है कि रोजगार सहायक राजेंद्र बर्मन शासन की राशि का दुरुपयोग कर रहा है, और जनपद में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों का इसे संरक्षण प्राप्त है, तभी तो इसके ऊपर कईयों शिकायत होने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है! पूरे ग्राम पंचायत में और भी ना जाने कितने ऐसे लोग होंगे,जिनके खाते में फर्जी तरीके से राशि डालता होगा यह रोजगार सहायक ,ग्रामीणों की मानें तो यह रोजगार सहायक इन लोगों से अधिया बटवारा लेता है, मतलब अगर किसी के खाते में ₹1000 डालता है, तो ₹500 रोजगार सहायक लेता है, और ₹500 जिसके खाते में राशि डालता है, वह लेता है!ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे भ्रष्ट रोजगार सहायक के ऊपर जांच बैठाई जानी चाहिए, एवं इसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए!