पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर जिला कांग्रेस ने पुष्पांजलि अर्पित की - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर जिला कांग्रेस ने पुष्पांजलि अर्पित की


 आईविटनेस न्यूज 24:डिंडोरी-पूर्व प्रधानमंत्री , आधुनिक भारत के शिल्पी और स्वप्नदृष्टा भारत रत्न राजीव गांधीजी की जयंती सद्भावना दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

पुष्पांजलि सभा के पूर्व, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के तैल चित्र पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला महामंत्री बृजेंद्र दीक्षित, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा,  विजय दहिया, ए ए कुरैशी ,कांग्रेस सेवा दल  प्रदेश सचिव सुरेंद्र सरैया, पुष्पा महोबिया, रोहिणी पाराशर, धन्नू बनवासी,राम सेवक अजय चंदेल, रोहित ने सूत की माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि भारत में त्रिस्तरीय पंचायतीराज के स्वर्णिम अध्याय के प्रणेता एवं संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी ही थे । स्व . राजीव गांधी ने अपने नेतृत्व काल में समाज के हर वर्ग को पंचायती राज के माध्यम से अधिकारों के विकेन्द्रीकरण द्वारा स्थानीय सत्ता और विकास में भागीदारी दी । आपने नये भारत की परिकल्पना को साकार करने तथा अन्तर्राष्ट्रीय क्षेत्र में विश्व शांति के लिए प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय योगदान दिया । उनके द्वारा प्रतिपादित आदर्श हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे । बहुआयामी व्यक्तित्व और दूर दृष्टि के धनी राजनेता एवं गरीबों के महान हित चिन्तक के रूप में राजीव गांधी को हमेशा याद किया जाएगा । आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर मैं श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।